खबर-संसार देहरादून। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह कहकर और चौका दिया है कि यदि दिल्ली की तरह आमदनी और दिल्ली की तरह बजट उत्तराखंड का हो तो यहां के नागरिकों को उनकी सरकार 400 यूनिट तक बिजली फ्री दे सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है।
बताते चले की ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के 100 यूनिट बिजली मुफ्त और अगले 100 यूनिट पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की तैयारी से राजनीति में भी करंट बड़ गया है । कल देहरादून आकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर गए। जिसके बाद सियासत गर्मा गई।
इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि उत्तराखंड का बजट भी दिल्ली के सालाना बजट के बराबर हो तो हम तो 400 यूनिट तक बिजली माफ कर देंगे। हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली के सीएम के रूप में केजरीवाल का दूसरा टर्न है वहां के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है 200 यूनिट अधिक कंजुमशन पूरा बिल वसूला जाता है बताते चलें कि दिल्ली में कमर्शियल बिजली की दर ₹7.75 प्रति यूनिट तथा उत्तराखंड में 5.80 पैसे है। दिल्ली की आमदनी उत्तराखंड के राजस्व में कोई मुकाबला नहीं है।