खबर संसार रुद्रपुर।कुशल बने जेसीआई रूद्रपुर के अध्यक्ष जी हा विश्व स्तर पर 125 देशो में सामाजिक कार्यो में अग्रसर जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल रुद्रपुर चैप्टर के सम्मानित सदस्यों द्वारा संस्था के डायरेक्टर जेसी पुष्कर राज जैन की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से जेसी कुशल अग्रवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस दौरान सभी सदस्यों ने जेसी कुशल अग्रवाल को अध्यक्ष बनने की बधाई दी और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री जेसी प्रमोद मित्तल ने किया और अध्यक्षता चैप्टर के डायरेक्टर जेसी पुष्कर राज जैन ने की इस दौरान कार्यक्रम में डायरेक्टर जेसी गुरमीत वाही, डायरेक्टर जेसी राधेश्याम अग्रवाल, डायरेक्टर जेसी हरवीर चैधरी, डायरेक्टर जेसी प्रदीप अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी अरूण अग्रवाल, उपाध्यक्ष जेसी सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष जेसी राजीव चावला, जेसी कमल अरोरा, जेसी अमित बंसल, जेसी मनोज गुप्ता, जेसी राजेंद्र खनिजों, जेसी राजेश अरोरा, जेसी अमित जैन लोहिया आदि उपस्थ्ति रहे।