खबर संसार हल्द्वानी। दीनू भाई पंचतत्व में विलीन बेटे मोहित ने दी मुखाग्नि । रोजाना की तरह आज सुबह भी 6 बजे दीनू यानी दिनेश भाई दुकान खोलने के लिए निकले। उन्हें क्या पता आज उनका आखिरी दिन था। 6 बजकर 7 मिनट पर तिकोनिया चोहराह पर अचानक वो ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ जाते है ट्रक बड़ा था। इतनी देर में आसपास के लोग जो मौजूद थे। पुलिस को बुलाते है। एंबुलेंस में उन्हें के जाया जाता है। दिनेश गुप्ता तीन बच्चे है मोहित योगिता अक्षिता। तीन भाई थे ये मझले थे उम्र 60 साल बड़ा भाई गोपाल और प्रेम गुप्ता।अग्नि उनके पुत्र मोहित ने दी। मुक्तिधाम में सभी लोग दिनेश भाई की सादगी सरल व्यवहार की बाते कर रहे थे
इससे पूर्व बताते चले की वह अपने घर से दो पहिया वाहन से अपने प्रतिष्ठान स्टैंडर्ड स्वीट्स को जा रहे थे की अचानक ट्रक की चपेट में आ गए। घटना सुबह 6 :7 के आसपास की बताई जा रही है। ट्रक चालक तरेंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुखद खबर आने से शहर के व्यापारी गण से लेकर पत्रकार वकील नेतागण अधिकारी सब बेहद दुखी है क्योंकि उनका सरल स्वभाव के सब कायल थे।
बताया जा रहा है कि स्टैंडर्ड स्वीट्स के स्वामी दिनेश गुप्ता उम्र 52 वर्ष अपनी स्कूटी से शॉप खोलने के लिए आ रहे थे इस दौरान काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आ रहा ट्रक के चपेट में आने से व्यवसाई दिनेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने ट्रक चालक तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ।