खबर संसार हल्द्वानी.नेत्रदान महादान, आई बैंक एंड इंपैक्ट ऑन कम्युनिटी बेहतर तरीके से बताया पदमश्री डॉक्टर तितियाल ने. जी हा नेत्रदान महादान पखवाड़ा के तहत आज हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में आई बैंकिंग एंड इंपैक्ट ऑन कम्युनिटी पर कार्यक्रम रखा गया. जिसमे 2014 में पदमश्री डॉक्टर जीवन सिंह तितियाल और वर्तमान में ऐम्स दिल्ली में आई सर्जरी के चेयरपर्सन है उनका व्यख्यान रखा गया.
नेत्रदान महादान, आई बैंक एंड इंपैक्ट ऑन कम्युनिटी बेहतर तरीके से बताया पदमश्री डॉ तितियाल ने
Vedio देखे
उन्होने कहा कोई भी कोई भी व्यक्ति आँखे डोनेट कर सकता है और उसको जल्द से जल्द आई बैंक में रखवाना बेहद जरुरी होता है क्योंकि मृत्यु के बाद तेज़ी से कोशिकाय ख़राब होने लगती है. मृत्यु के दो से चार घंटे में आँखे आई बैंक में रखवा दी जाये तो मुफीद रहेंगा. उन्होने कहा आज परिवार और उनके सदस्य भी एक्टिव होने जरुरी है क्योंकि जिसने आँख डोनेट की है उसकी मृत्यु के बाद घर के सदस्य ही आई बैंक को सूचित करें और उनका अपेक्षित सहयोग जरुरी है.
इससे पूर्व सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के एचओडी डॉक्टर गोविंद सिंह तितियाल ने बताया कुमाऊँ मंडल का एकमात्र आई बैंक है जिसमे 30 आई अभी तक डोनेट हो चुकी है जिनका सफल प्रत्यारोपण किया जा चुका है. जो की अच्छा संकेत हैआज के कार्यक्रम में के एस नागन्याल, डॉक्टर अरुण जोशी, सी पी भसोडा, दर्जनों समाज सेवी एनजीओ, बड़ी संख्या में कॉलेज के जेआर मौजूद थे.