Monday, December 2, 2024
HomeUttarakhandजिले में 11वाॅ National Voters Day धूमधाम से मनाया

जिले में 11वाॅ National Voters Day धूमधाम से मनाया

रूद्रपुर, खबर संसार। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपदभर में 11वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया गया। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू द्वारा कलक्टेट में मतदाताओ द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा लोकतंत्र मे हम सबकी अहम जिम्मेदारी है सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये।

मतदाताओं को जागरुक करना मुख्‍य काम

उन्होने कहा मतदाता दिवस (Voters Day) का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बना सके। जिलाधिकारी ने कहा जनपद के बच्चो मे बहुत टेलेंट है इसे निखारने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें।

इसे भी पढ़े- Kareena Kapoor दूसरा बेबी कर रही प्‍लान प्‍लान

उन्होने कहा मतदान (Voters) हमारा अधिकार है हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये। उन्होने कहा हमारे महापुरूषो द्वारा जिस समाज की कल्पना की गई थी, उसके चयन के लिए मताधिकार से अच्छे नेताओ का चयन करे।

समारोह में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके कु0  चन्द्रिका विश्वास, देवांश कुमार, धु्रव चावला, कु0 भावना मण्डल, रामराज देव को नये मतदाता बनने पर ई-ईपीआईसी मतदाता हेल्पलाइन मोबाईल एप कार्ड दिया गया जिसके माध्यम से मतदाता (Voters) स्वंय अपने मोबाईल से अपना नाम सर्च कर बोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

बीएलओ बबीता मण्डल, पूजा शर्मा, तपन कुमार राय को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियो/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एनएस नबियाल, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.