पुणे, खबर संसार। पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में आग (Aag) लग गई है मौके पर 15 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं आग भयंकर लगी है यह शुक्र है कि जहां पर कोविड-19 वैक्सीन बन रही थी वह प्लांट आग लगने वाली जगह से डेढ़ किलोमीटर दूर है।
सिरम इंस्टीट्यूट का ये नया प्लांट है जहां आग लगी है। आग (Aag) लगने का फिलहाल कोई कारण पता नहीं चल पाया है कोई शॉर्टकट शार्ट सर्किट भी कह रहा है लेकिन अभी किसी बात का दावा नहीं किया गया है। आग भी बहुत ज्यादा भयंकर है दमकल गाड़ियां और मंगाई जा रही हैं बताते चलें कि सीरम इंस्टिट्यूट 100 एकड़ में फैला हुआ है। घटना की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ले रहे हैं। सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदार पूनावाला कह रहे हैं लोगों को बचाने पर फोकस हैै।
उपरी मंजिल में लगी है आग
एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, उपरी मंजिल पर लगभग 10 से 15 लोगों की फंसने की आशंका है। यह Aag SII के टर्मिनल 1 गेट पर लगी है। आग की खबरों के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इससे कोरोना वैक्सीन का उत्पादन प्रभावित होगा लेकिन SII के जिस हिस्से में आग लगी है वह निर्माणाधीन इमारत है। वैक्सीन और वैक्सीन उत्पादन दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित है।