बरेली: 16वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष एवं महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता-2023 का का आयोजन 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर मंडल के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हल्द्वानी, नैनीताल में आज 11 अक्टूबर, 2023 को प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने किया।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.सी.एफ,. कुमाऊँ क्षेत्र के श्री पी.के. पात्रो, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक श्री हरीश रेड़तोलिया, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव सिंह तथा भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सुश्री रेखा यादव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता को प्रारम्भ करने की घोषणा की। इससे पूर्व मंडल क्रीडा अधिकारी श्री शिखर दयाल तथा मंडल क्रीडा सचिव श्रीमती गीता अरोड़ा शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का बेज लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
पुरुष वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में पश्चिम रेलवे, मुम्बई ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को 14-3, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर को 18-12, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली ने दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंद्राबाद को 19-13, पूर्वोत्तर रेलवे, नई दिल्ली ने बी.एल.डब्ल्यू., वाराणसी को 21-12 से पराजित किया जबकि महिला वर्ग के मुकाबलों में पूर्वोत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को एकतरफा मुकाबले में 26-3 से परास्त किया। समाचार लिखे जाने के वक्त महिला वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बनाम दक्षिण मध्य रेलवे तथा पश्चिम रेलवे बनाम उत्तर रेलवे खेला जा रहा था।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस