नई दिल्ली, खबर संसार। ब्रिटेन (Britain) से शुरू हुए कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्ट्रेन (New Strain) का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और एनआईवी पुणे लैब में 20 नए मामले सामने आए हैं।
इसके बाद भारत में नए कोरोना स्ट्रेन (New Corona Strain) के संक्रमितों की संख्या 58 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) 16375 नए मामले सामने आए और 201 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,56,844 हो गई, जबकि देशभर में अब तक 1,49,850 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी रेट हुई 96.32 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29,091 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 99,75,958 हो गई. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 96.32 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देशभर में कोविड-19 के 2,31,036 एक्टिव केस मौजूद हैं।
इसे भी पढ़े- Olympics की तैयारियों में जुटे पहलवान बजरंग पूनिया
कोरोना (Corona virus) के नए स्ट्रेन का संक्रमण बढने के बाद ब्रिटेन और स्कॉटलैंड ने लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है। ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि हमने कोरोना के खिलाफ जंग में कम से कम फरवरी के मध्य तक नया स्टे-ऑन-होम लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
ताकि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को ज्यादा फैलने से रोका जा सके। वहीं स्कॉटलैंड सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा है कि मंगलवार से जनवरी के अंत तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
ब्रिटेन से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर रोक
नए स्ट्रेन के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए भारत सरकार ने 23 दिसंबर से ब्रिटेन (Britain) से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा रखी है। विमान परिचालन पर पहले 31 दिसंबर 2020 तक रोक लगाई गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक कर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन (Britain) से करीब 33 हजार यात्री भारत आए थे।