इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में 25वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के रजत वर्ष (25 वर्ष) पूरे होने पर छात्रों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका डाॅ0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा, श्रीमती गायत्री बल्यूटिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा सभी के द्वारा इस माध्यम से विद्यालय के संस्थापक स्व0 एन0 सी0 बल्यूटिया जी का स्मरण किया गया।
इसी क्रम में विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही कक्षा ग्यारह की छात्राओं अक्षरा गुप्ता, उन्नति जोशी व बबीता शर्मा द्वारा अपने अभिभाषणों में विद्यालय के उत्थान की कामना की गई। कक्षा दो की छात्रा रूद्राणी रावत द्वारा रजत वर्ष विषय पर एक सुन्दर कविता प्रस्तुत की गई।
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यालय के स्थापना दिवस की खुशी में विद्यालय के डायरेक्टर डाॅ0 दीपक बल्यूटिया, प्रबंधिेका डाॅ0 गीतिका बल्यूटिया द्वाराइ न 25 वर्षोे के अपने संस्मरणों को शिक्षकों के साथ साझा किया। साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती इंद्रा जोशी, श्रीमती सुनीता मियान, श्रीमती रीता राठौर, श्रीमती निशा काण्डपाल आदि ने भी अपने दीर्घकालीन सेवाकाल के अनुभवों को सभी के साथबाँटा।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, सहायक कर्मचारियों एवं विद्यालय के वि़द्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ तथा विद्यालय के चरमोत्कर्ष का लक्ष्य भी सब के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण एव ंमिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें