नयी दिल्ली, खबर संसार। जी, हां आज कल Delhi में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है और इसके सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी में देखेने में मिल रहा है। कोरोना के इस बढ़ते रफतार से सरकार सर्तक है और लोगो से इससे बचाव की अपील भी कर रही है।
बता दें की आज यानी सोमवार को Delhi में कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26,532 हो गई है।
रविवार को 429 मामले आए थे
इससे पहले रविवार को Delhi में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 16.09 प्रतिशत रही थी। जबकि, शनिवार को कोविड-19 के 416 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी।
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली में नए कोविड मामलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,034 हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि Delhi सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में वृद्धि पर नजर रख रही है और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस