खबर संसार हल्द्वानी। रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आज 100 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 व्यक्तियों को सीपीयू हल्द्वानी ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से 100 लीटर देशी शराब के पाउच बरामद हुए जो को ग्रे रंग की अल्टो कार में के जाए जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रे रंग की अल्टो कार यूए-04डी-6151 में तीन लोग सवार थे। जिसमें निवासी राजपुरा नई बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, *2-* निवासी जगतपुर थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर *3-* निवासी ग्राम तेजाफौजा जिला उधम सिंह नगर के द्वारा अवैध कच्ची शराब को परिवहन करने पर व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी मे 03 व्यक्तियों के विरूद्व मुकदमा अपराध संख्याः- 300/2021, धारा 188/269/290 भादवि 51(बी )महामारी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।