खबर संसार, नई दिल्ली: भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 401,993 New cases पहली बार एक दिन में चार लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में चार लाख से ज्यादा 401,993 New cases कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई है। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई अबतक कुल 28 करोड़ 83 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े- UP में मंगलवार तक संपूर्ण लाकडाउन, जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
अब तक 2,11,853 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 401,993 New cases चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 2,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है। 28 अप्रैल के बाद से कोरोना की वजह से लगातार देश में लगभग करीब 4000 लोगों की मौत हो रही है।
आंकड़ों के अनुसार अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में चार लाख से ज्यादा 401,993 New cases कोरोना केस आए ।
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 56 लाख 84 हजार 406
कुल एक्टिव केस- 32 लाख 68 हजार 710
कुल मौत- 2 लाख 11 हजार 853
दिल्ली में 15 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
दिल्ली में कोरोना के जारी कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 15 मई तक के लिए बढ़ सकता है। इससे पहले 26 अप्रैल से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया था ,जो 3 मई की सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर अभी फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। मगर दिल्ली के हालात को देखते हुए कम से कम 15 मई तक इसे बढ़ाया जा सकता है। भविष्य में जरुरत पड़ी तो 31 मई तक भी इसे बढ़ाया जा सकता है।