ब्रेकिंग खबर संसार। 25 अप्रैल को होने बाली एल टी यानी सहायक अध्यापक की होने वाली परीक्षा को फिलहाल सरकार ने स्थगित कर दिया गया है कोरोणा संक्रमण को ध्यान में रखते हुए। प्रमुख सचिव ओम प्रकाश की ओर से लेटर जारी हुआ है । सरकार के इस कदम से करीब हजारों लोगों की आश टूटेगी।
51000 परीक्षार्थियों को एक बार फिर निराश होना पड़ेगा क्योंकि एलटीए यानी सहायक अध्यापक की परीक्षा जो कि 25 अप्रैल को होने वाली थी सरकार ने फिलहाल स्थगित कर दी है माना जा रहा है कि यह परीक्षा लंबी खींच सकती है। इससे निश्चित रूप से हजारों की संख्या में बेरोजगारी फैले की लोगों की आस टूटेगी