Monday, September 16, 2024
HomeSportMotera में पिछला टेस्‍ट खेलने वाले 7 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्‍यास

Motera में पिछला टेस्‍ट खेलने वाले 7 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्‍यास

नई दिल्‍ली, खबर संंसार। भारत और इंग्‍लैंड (India and England) के बीच मोटेरा (Motera) में आठ साल पहले साल 2012 में टेस्‍ट  मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम (Indian Team) ने सीरीज के इस पहले मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी।

मगर दिलचस्‍प बात ये है कि तब से लेकर अब तक भारतीय टीम में बहुत कुछ बदल चुका है। इन आठ सालों में 2012 का टेस्‍ट खेलने वाले सात भारतीय खिलाड़ी संन्‍यास का ऐलान कर मैदान से दूरी बना चुके हैं।

इसे भी पढ़े- सीएम ने गुरूद्वारा Shri Nanakmatta Sahib पंहुच मत्था टेका

आइए आपको बताते हैं कि मोटेरा टेस्‍ट (Motera) की पिछली प्‍लेइंग इलेवन के कौन से चार खिलाड़ी अब भी भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं। साल 2012 के मोटेरा टेस्‍ट में भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थी। तब उन्‍होंने 15 से 19 नवंबर तक खेले गए इस मैच में जिन 11 खिलाडि़यों को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया था।

ये खिलाड़़ी़ थे उस टीम में
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
  • वीरेंद्र सहवाग
  • चेतेश्‍वर पुजारा
  • सचिन तेंदुलकर
  • विराट कोहली
  • युवराज सिंह
  • खुद एमएस धोनी
  • रविचंद्रन अश्विन
  • जहीर खान
  • प्रज्ञान ओझा
  • उमेश यादव का नाम था।

अब इनमें से विराट टीम इंडिया के मौजूदा कप्‍तान हैं, जबकि अश्विन, उमेश और पुजारा को छोड़कर बाकी सभी सात सदस्‍य अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर चुके हैं।

सहवाग का आखिरी टेस्‍ट शतक

Motera के इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 521 रन पर पारी घोषित की थी। इसमें ओपनर गौतम गंभीर ने 45 रन बनाए तो उनके जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने 117 रनों की पारी खेली। उनका ये आखिरी टेस्‍ट शतक था। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे पुजारा के बल्‍ले से नाबाद दोहरा शतक निकला।

उन्‍होंने 206 रन बनाए। युवराज सिंह ने भी अर्धशतक जड़ा और 74 रनों की पारी खेली। इंग्‍लैंड के लिए ग्रीम स्‍वान ने पांच विकेट लिए। जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई। सबसे ज्‍यादा 48 रन मैट प्रायर ने बनाए तो कप्‍तान एलिस्‍टर कुक ने 41 रनों की पारी खेली. भारत के लिए प्रज्ञान ओझा ने 5 विकेट लिए।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.