योग कर्मसु कोशलम’ अर्थात कर्माे की कुशलता ही yoga है। योग के द्वारा हमारे कर्माे में कुशलता आती है और हम आत्मनिर्भर बनते हैं। इस कथन को चरितार्थ करने हेतू एवं छात्रों में संयमव अनुशासन की भावना विकसित करने हेतू आज इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में योग के आधुनिक आसनों की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका डॉ० गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर व उप प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तनेजा द्वारा कियागया। तत्पश्चात कक्षा 12 की लक्षिता द्वारा योग के कई आसनों के एक साथ सुन्दर प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता कक्षा पाँच से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चक्रासन, ऊष्ट्रासन, नटराजासन, मयूरासन, हुनमानासन, हस्तपादासन, सर्वांगासन, कर्णपीड़ासन, त्रितिकार डिम्बासन सलभासन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा पाँच में प्रथम स्थान में श्रुति राना, द्वितीय स्थान आराध्या कोहली, तृतीया स्थान दीपिका ऐरी तथा दिव्यांश शर्मा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में ये छात्र रहे अव्वल
कक्षा छः में देवाक्षी सुयाल ने प्रथम स्थान, रीतिशा चैधरी व रिद्धिमा अग्रवाल ने द्वितीय स्थान पहल बिष्ट व कुनाल नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात में उस्तत कौर प्रथम काव्या कांडपाल द्वितीय अदिति बर्दाेला तृतीय स्थान में रहे। कक्षा आठ में प्रियांशी पाल ने प्रथम स्थान ख़ुशी जोशी व हर्षवर्धन रौतेला ने द्वितीय स्थान दीक्षा सराना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा जोशी ने किया। निर्णायक मण्डल के सदस्यों में योग शिक्षिका आयुषी कांडपाल व योग गुरु कमलेश पंत रहे। विद्यालय की प्रबंधिका डॉ० गीतिका बल्यूटियाव प्रधानचार्य अनुराग माथुर ने छात्रों को योग के महत्व के बारे में बतायाव नियमित रूप से योग करने को कहा। yoga गुरु कमलेश पंत हमें भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पारुल अग्रवाल, हरजिंदर कौर, रीता राठौर समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें