खबर संसार देहरादून.कोहरा और रफ़्तार का मिश्रण बना बाघ की मौत का कारण. जी हा कल साय से ही कोहरा तेज़ होने लगा जिसके कारण विसिबिलिटी बहुत कम हो गई थी. फोर्ड की इको स्पोर्ट ड्राइब कर रहा घायल ड्राइवर ने बताया कि वो बाघ को देख नहीं पाया. घटना का समय 7 से 8 बजे के बीच का बताया जा रहा है. तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डी एफ ओ हिमांशु बांगरी ने खबर संसार को बताया कि ड्राइवर घायल हुआ है और बाघ की ऑन स्पॉट डेथ हो गई है.
कोहरा और रफ़्तार का मिश्रण बना बाघ की मौत का कारण
Vedio भी देखे
पाठको को बताये चले कि नैनीताल हाईवे पर टांडा जंगल के पास कार की टक्कर से बाघ की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल कार चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। वन विभाग ने बाघ के शव कोे कब्जे में ले लिया है। जंगल में और बाघ बताए जा रहे हैं।शनिवार रात गदरपुर निवासी एक युवक अपने घर से कार से हल्द्वानी जा रहा था। करीब रात आठ बजे वह नैनीताल हाईवे पर टांडा जंगल के पास पहुंचा। रुद्रपुर के पहले रेलवे फाटक से पांच सौ मीटर दूर बाघ रोड पार कर रहा था। इस दौरान कार बाघ से टकरा गई। हादसे में बाघ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.