खबर संसार , जयपुर। देश में रिकार्ड 3,79,257 नए मामले आए हैं, साथ RAJSTHAN के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पाॅजिटिव आ गए हैं। आज गुरुवार को ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
RAJSTHAN के मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘कोविड-19 जांच करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुझे संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।‘ उल्लेखनीय है कि गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। RAJSTHAN में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 16,613 नए मामले आए।
वसुंधरा राजे के पुत्र भी कोरोना पाॅजिटव
कोरोना की चपेट में RAJSTHAN की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह भी आ गए हैं। वहीं RAJSTHAN जयपुर विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार भी कोरोना से संक्रमित है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16,613 नए केस मिले हैं
यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण – 18 से 44 के लोग आज से ऐसे करें ऑनलाइन registration
देश में रिकार्ड 3,79,257 मामले
देश में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए है। एक्टिव मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है।
लगातार मामले बढ़ने के बीच, देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,50,86,878 हो गई है। संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है।