नैनीताल खबर संसार। बिना नाम फोटो के इस दानवीर को सच्चे दिल से सलाम । महामारी के इस दौर में जहां लोग थोड़ी सी हेल्प करने पर अपनी नाम फोटो चाहते हैं। वहीं विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने करोड़ों रुपए का दान दिया लेकिन बिना नाम बताए बिना फोटो के बहुत बड़ी बात है।
अस्पताल को गुमनाम व्यक्ति ने 210 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दिए दान । जी हा महामारी के चलते जहां एक तरफ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दवाइयों व ऑक्सीजन के नाम पर लूट मचा रहें हैं वही कई लोग सहायता के लिए भी बढ़चढ़कर आगे आ रहें है। ऐसे ही एक गुमनाम व्यक्ति ने जिला चिकित्सालय बीडी पांडे को 210 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दान में दिए हैं।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि शनिवार को बीडी अस्पताल को एंब्राड से किसी गुमनाम व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के उपचार के लिए 210 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दान किए हैं। डॉ धामी ने बताया कि दान करने वाले व्यक्ति ने अपने नाम व पते को गुप्त रखा गया है। इससे कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए सुविधा मिलेगी। बताया कि ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को देकर नैनीताल ज़िलें के सभी ब्लॉक के पीएचसी व सीएचसी को दिए जाएंगे। ताकि मरीज़ो को ऑक्सीजन के लिए तड़पना न पड़े।