हल्द्वानी, खबर संसार। विधानसभा घेराव करने भराड़ीसैंड़ जा रहे 4000 लोगों पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा भांजी गई लाठियों के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू के साथ आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर 1ः00 बजे बुद्ध पार्क, तिकोनिया, हल्द्वानी में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लाठीचार्ज की घटना निंदनीय
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की सरकार केन्द्र में हो यां राज्यों में जनता की मांगों का इसी प्रकार दमन कर रही है साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
इसे भी पढ़े- Jio ने लांच किए नए प्लान रोज 2GB तक डेटा और कीमत 22 रुपये से शुरू
इस दौरान आप नेता समित टिक्कू, संगठन मंत्री कालाढूंगी मनोज नेगी, अब्दुल कादिर, शबाब खान, पुष्कर बिष्ट, खेम करण, शमी कुरैशी, रमेश सिंह राठौर, दिनेश जोशी, हिमांशू ठाकुर, अजय शाहू, मुकेश शर्मा आदि शामिल थे।