अब्दुल रज्जाक ने पाक कप्तान बाबर आजम पर निकाली भड़ास, कहीं ये बात जी, हां सोमवार, 23 अक्टूबर को चेन्नई में हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे नंबर की वनडे टीम पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने शुरुआत में बहुत अच्छी गेंदबाजी दिखाई और फिर दमदार बल्लेबाजी से अपने 283 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और एक के साथ जीत हासिल की। टीम।
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन पाकिस्तान ने बीच के ओवरों में विकेट गंवा दिए, हालांकि शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की तेज पारियों की बदौलत पाकिस्तान 282 रन बनाने में कामयाब हुआ। इस टोटल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी अहम योगदान रहा। वो इस मैच में फॉर्म में दिखे, हालांकि उन्होंने धीमी पारी खेली। बाबर ने 92 गेंदों पर 74 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई।
अब्दुल रज्जाक बाबर पर फायर
अफगानिस्तान से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की हर जगह थू-थू हो रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जम कर बेइज्जती की जा रही है। इतना ही नहीं पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी अपनी टीम की आलोचना कर डाली। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अब्दुल रज्जाक तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर फायर हो गए। उन्होंने हार के बाद बाबर पर भड़ास निकाल दी।
बाबर को लेकर क्या बोले रज्जाक
अब्दुल रज्जाक ने मैच के बाद पाकिस्तान के एक चैनल पर कहा- बाबर आजम ने 92 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसका खामियाजा हमें अफगानिस्तान के खिलाफ भुगतना पड़ा। जब आप सीधा छक्का नहीं मार सकते तो आप दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज किस बात के हो? अगर बाबर पहले आउट हो जाते तो शादाब और इफ्तिखार को ज्यादा गेंदें खेलने को मिलती और ज्यादा रन बन पाते। बता दें कि मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान टीम को लताड़ा। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर तीखे सवाल किए।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस