नैनीताल खबर संसार । जिला न्यायालय में सोमवार को अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित करी साथी अधिवक्ता पंकज गोयल को श्रद्धांजलि देते हुवे शोक सभा आयोजित कर उनके निधन पर गहरा दुख जताए
अधिवक्ताओं ने जिला न्यायधीश के माध्यम से हाइकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को भेजे पत्र में तत्काल भौतिक सुनवाई रोक वर्चुअल सुनवाई की मांग करी है कार्यकारी अध्य्क्ष संजय सुयाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता पंकज गोयल का रविवार को देहांत हो चुका है व जिला बार के अध्य्क्ष नीरज साह पंकज कुलोरा संजय त्रिपाठी राजन मेहरा सहित परिवार न्यायालय के न्यायधीश हल्द्वानी बार के पूर्व सचिव दिनेश मेहता सहित कुल छह अधिवक्ता साथियों को खो दिया है जिससे अधिवक्ताओं में काफी भय व्याप्त हो गया है जिस कारण अधिवक्ता भौतिक सुनवाई करने में सक्षम नही है स्थिति सामान्य होने तक वर्चुअल सुनवाई की मांग अधिवक्ताओं द्वारा करी गयी है।
इस दौरान कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा डी जी सी सुशील शर्मा मनीष जोशी अरुण सिंह बिष्ट ए पी ओ देवेंद्र मूनगली ए डी जी सी पूजा साह भुवन जोशी कैलाश बलुटिया भुवन मेलकानी यशवंत बिष्ट राम सिंह रौतेला भगवत प्रसाद राजीव साह संयुक्त सचिव किरन आर्य प्रदीप परगाई सुभाष जोशी सुल्तान मालिक शंकर चौहान प्रमोद कुमार मुकेश कुमार हरेंद्र सिंह मोहम्मद तस्लीम आनंद कनवाल शिवांशु जोशी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो- जिला न्यायालय में शोक जता श्रद्धांजलि देते अधिवक्ता।