चंडीगढ़ खबर संसार। आखिर क्यों नहीं भा रहा सरदार को सरदार? जी हां हम बात कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का जिनके बीच 36 का आंकड़ा है और हाईकमान इस दूरी को कम कर दोनो को संतुष्ट करना चाह रहा है।
आज नवजोत सिंह सिद्धू सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे गए है । बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे सोनिया जी के साथ ।
लगता है कैप्टन अमरिंदर सिंह को सिद्धू पसंद नहीं आ रहे है इसलिए तो दो दिन पहले तय हो चुका था की सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जायेगा लेकिन तनातनी के बीच बात नही बन पा रही। इससे पूर्व हाईकमान शुरू से ही नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश की कमान सौंपने का पक्षधर रहा है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नोकझोंक के चलते वह नहीं चाहते कि सिद्धू को यह जिम्मेदारी दी जाए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाईकमान के सामने तर्क रखा है कि सिद्धू को संगठन का काम करने में कोई अनुभव नहीं है वह पार्टी में अभी जूनियर हैं लेकिन सिद्धू हाईकमान की पसंद है विशेषकर का प्रियंका वाड्रा का हाथ उनके सर पर है।