Monday, September 9, 2024
HomeBusinessWalt Disney के भारतीय कारोबार के विलय के लिए Reliance से समझौता

Walt Disney के भारतीय कारोबार के विलय के लिए Reliance से समझौता

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance) ने वैश्विक मनोरंजन कंपनी वाल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के विलय के लिए उसके साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वाल्ट डिज्नी के साथ इस समझौते पर पिछले हफ्ते लंदन में हस्ताक्षर किए। यह सौदा 51 प्रतिशत नकद भुगतान और 49 प्रतिशत शेयर हस्तांतरण के रूप में संपन्न होगा।

रिपोर्ट कहती है कि इस सौदे से संबंधित जांच-परख और मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इसे अगले साल फरवरी तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। हालांकि रिलायंस इसे जनवरी के अंत तक ही पूरा करना चाहती है। इस समझौते के बारे में टिप्पणी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

वहीं वाल्ट डिज्नी के प्रवक्ता ने संपर्क किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अगर समझौते के अनुरूप यह सौदा संपन्न हो जाता है तो भारत के मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़ा विलय होगा। इससे करीब 10 अरब डॉलर मूल्य की दिग्गज मीडिया कंपनी का गठन होगा जिसके पास 100 से अधिक चैनलों और दो अग्रणी ओटीटी मंच होंगे। विलय के बाद गठित होने वाली कंपनी का मुकाबला जी एंटरटेनमेंट एवं सोनी पिक्चर्स जैसे अग्रणी मीडिया समूहों और नेटफ्लिक्स एवं अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी मंचों से होगा। खुद ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी भी इस समय एक विलय समझौते को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं।

डिज्नी-स्टार इंडिया का विलय से Reliance इंडस्ट्रीज को मीडिया कारोबार में मदद मिलेगी

डिज्नी-स्टार इंडिया के पास स्टार इंडिया का विशाल नेटवर्क और आठ भाषाओं में प्रसारित हो रहे 70 टीवी चैनलों के अलावा ओटीटी मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं। वहीं Reliance इंडस्ट्रीज अपनी फर्म वायकॉम 18 के जरिये मीडिया कारोबार का संचालन करती है। इसके पास जियोसिनेमा के रूप में एक स्ट्रीमिंग मंच भी है जिसे अगले पांच वर्षों के लिए भारत के घरेलू क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार मिले हुए हैं। डिज्नी-स्टार इंडिया का विलय करने के बाद Reliance इंडस्ट्रीज को मीडिया कारोबार में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।

हाल ही में कंपनी की इकाई नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने अपने टेलीविजन एवं डिजिटल समाचार कारोबारों के समेकन की घोषणा की है। वाल्ट डिज्नी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बॉब आइगर ने जुलाई में चुनौतीपूर्ण हालात का हवाला देते हुए कुछ कारोबारों को बेचने के संकेत दिए थे। डिज्नी के पास स्टार का नियंत्रण वर्ष 2019 में ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के मनोरंजन खंड के अधिग्रहण के बाद आया था।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.