खबर-संसार इलाहाबाद।संसार में दोस्ती से बड़ा रिश्ता कोई नहीं होता वह हर धर्म मजहब से ऊपर होता है और इस बात को चरितार्थ किया है इटावा के रहने वाले चौधरी सिराज अहमद ने।
जी हां इलाहाबाद के जयंती पुर के प्रीतम नगर में रहने वाले हेम सिंह की तबीयत खराब थी उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। क्योंकि उनकी पत्नी और उनकी बेटी का निधन कुछ साल पहले हो चुका था । लिहाजा वह अकेले थे। तबीयत बिगड़ने पर इटावा जाने वाली दोस्त चौधरी सिराज अहमद ने फोन पर अपनी दोस्त हेम सिंह को सिविल लाइंस अस्पताल में भर्ती करवाया और ₹200000 ऑनलाइन पेमेंट भी जमा कराएं।
लेकिन हेम सिंह बच नहीं सके। अंतिम क्रिया कर्म के लिए रिश्तेदारों को फोन किया गया लेकिन कोई नहीं आया ऐसे में चौधरी सिराज अहमद ने ही अपने दोस्त को मुखाग्नि देकर अपनी दोस्ती का फर्ज निभाया।
बताते चले कि देश में कोरो ना संकट इतना भी कट हो गया है कि लोग एक दूसरे को देखने जाना भी पसंद नहीं कर रहे यहां तक की रिश्तेदार भी अंतिम क्रिया कर्म में जाने में परहेज कर रहे हैं