Monday, September 16, 2024
HomeUttarakhandव्यय तंत्र में तैनात सभी अधिकारी व टीमे तटस्थ होकर सक्रियता से...

व्यय तंत्र में तैनात सभी अधिकारी व टीमे तटस्थ होकर सक्रियता से कार्य करें

रूद्रपुर, खबर संसार। व्यय तंत्र में तैनात सभी अधिकारी व टीमे तटस्थ होकर सक्रियता से कार्य करना सुनिश्चित करेगें तथा निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन का अक्षरसह पालन करना सुनिश्चित करेगें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में तैनात व्यय प्रेक्षक टी0 शंकर ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक लेते हुए व्यय अनुविक्षण तंत्र के अधिकारियों को दिये।

प्रेक्षक शंकर ने कहा कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य मतदाताओ को प्रलोभन देने वाले वस्तुओ मदिरा, धन-बल को रोकना है ताकि सभी प्रत्याशियों को समान मंच मिल सकें। उन्होने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी तटस्थ होकर अपने दायित्वो का निर्वहन करें। उन्होने कहा तटस्थ होकर कार्य करना धरातल पर दिखना भी चाहिए।

उन्होने कहा सभी अधिकारी पारदर्शिता से कार्य करे तथा हस्तपुस्तिका का पूर्ण अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पडें। उन्होने कहा सभी एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, एलएमटी, एमसीएमसी टीमे सतर्क होकर पैनी नजर रखते हुए कार्य करें तथा समय पर अपनी-अपनी रिर्पोट प्रतिदिन नोडल व्यय को देना सुनिश्चित करें ताकि प्रत्याशी व्यय का ससमय अंकन किया जा सकें।

प्रत्याशी की रैलियों की वीडियोग्राफी भलिभांति

उन्होने कहा कि प्रत्याशी की रैलियों की वीडियोग्राफी भलिभांति करें ताकि वीवीटी टीम रैली की वीडियों देखकर व्यय का सही से आंकलन कर सकें। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि एसएसटी व एफएसटी टीमें सक्रियता से काम करे व नाकों पर पैनी नजर रखे व संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय वाहनों की गहनता से जांच करें, जांच व किसी प्रकार की सामाग्री मिलने पर सीजर की वीडियोग्राफी भी अवश्य करायी जाये।

उन्होने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपना नया बैंक खाता खोलेगें, निर्वाचन के दौरान इसी बैंक खाते से धनराशि का लेन-देन होगा। उन्होने कहा कि स्टार प्रचारकों के भ्रमण, हैलीपैड, सभास्थलों पर भी पैनी नजर रखी जाये। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी अथव समस्या आने पर वे उनसे सीधे बात कर सकते है। बैठक में नोडल व्यय डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, नोडल  एमसीएमसी आरडी पालीवाल ने प्रेक्षक को विस्तृत जानकारियां दी।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल अधिकारी तेज सिंह, नोडल अधिकारी इएमएस अनिल सिंह चौहान, सहायक व्यय प्रेक्षक अरविन्द्र कुमार, रतनेश कुमार, राजीव वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, फराज अली, राजेन्द्र कुमार, नारायण सिंह मेहता, ललित, आरएस बरफाल, संजय मीणा, कमलेश गहलोत सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.