IPL Auction 2024: जी, हां आईपील का ऑक्शन दुबई में चल रहा है इसकी शुरुआत आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल की स्पीच के साथ ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस ऑक्शन में ऑलराउंडर्स का दबदबा कायम है। ऑक्शन में पहली बोली वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल पर लगी जिन्हे राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड रूपये में खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में खरीदा। बीसीसीआई के प्रेस रिलीज के मुताबिक, आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL mini auction) के लिए कुल 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। 116 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं। इस नीलामी के जरिए 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों को लिया जाएगा।
दूसरे सेट में इन खिलाड़ियों पर लगी बोली
पैट कमिंस – सनराइजर्स हैदराबाद (20.50 करोड़ रुपये), हर्षल पटेल – पंजाब किंग्स (11.75 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स – पंजाब किंग्स (4.20 करोड़ रुपये), गेराल्ड कोइट्जे- मुंबई इंडियंस (5 करोड़ रुपये), डेरिल मिचेल- चेन्नई सुपर किंग्स (14 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर- चेन्नई सुपर किंग्स (4 करोड़ रुपये), रचिन रवींद्र -चेन्नई सुपर किंग्स (1.8 करोड़ रुपये) अजमतुल्लाह उमरजई- गुजरात टाइटंस (50 लाख रुपये), वानिंदु हसरंगा – सनराइजर्स हैदराबाद (1.5 करोड़ रुपये)
आईपीएल नीलामी के दूसरे सेट (ऑलराउंडर्स सूची) में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा महंगे बिके। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के लिए पंजाब और ने बोली लगाई। वोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। पंजाब किंग्स ने क्रिस वोक्स को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये हैं। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बिंडिग वॉर देखने को मिली। मिचेल ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ दो बार शतक लगाया था। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने मिचेल के लिए अपनी तिजोरी खोली है। मिचेल ने अपने टी20 करियर में 186 मैच में 4003 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 करोड़ के बाद एंट्री मारी है और अब पंजाब और चेन्नई आमने-सामने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें