भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे सही सबित करते हुए शमी और शार्दुल ने बांग्लादेश के तीन विकेट झटक लिए।
बता दें 96 के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा है। 22 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। बांग्लादेश के दो विकेट चार ओवर में ही गिर गए हैं। शमी ने लिटन दाल को आउट किया। शार्दुल हसन का विकेट लेने में कामयाब रहे। दोनों ओपनर पवेलियन वापस जा चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर चार ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 96 रन है।
टीम इंडिया में हुए पांच बदलाव
टीम इंडिया में पांच बदलाव हुए हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिराज और बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनके स्थान पर तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को चांस मिला है।
भारत पहले गेंदबाजी करेगा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला है। राउंड-4 के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में 5 बदलाव हुए हैं।
टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे तिलक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को वनडे की कैप सौंपी। तिलक करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तिलक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
सही समय पर शुरू होगा भारत-बांग्लादेश मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मुकाबला सही समय पर शुरू होगा। कोलंबो में फिलहाल मौसम साफ है और बारिश भी नहीं हो रही है।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: लिटन दास (विकेटकीपर), तांजीद हसन तमीम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (विकेटकीपर), ताउहिद ह्रदय, शामीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तांजीम हसन शाकिब, मुस्ताफिजुर रहमान।
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस