खबर संसार हल्द्वानी.बोले अमित सिन्हा राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीते इस पर काम किया जाएगा. जी हा राष्ट्रीय खेलों के तहत गौलापार स्टेडियम में फुटबॉल, ताइक्वांडो, खो-खो, स्विमिंग, स्क्वैश आदि खेलों की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं। यहां इन खेलों के लिए आधारभूत संरचनाओं को तैयार किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ी अच्छी तरह से अपना प्रदर्शन कर सकेंगे। हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।
बोले अमित सिन्हा राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीते इस पर काम किया जाएगा
विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने मिनी स्टेडियम में खेल एसोसिएशनों व खिलाड़ियों के साथ बैठक कर खेलों और खिलाड़ियों के विकास के संबंध मंत्रणा कर सुझाव मांगे। कहा, राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीते इस पर काम किया जाएगा.उत्तराखंड में अगले साल होने जा रहे 38वें नेशनल खेलों की तैयारियां शासन स्तर से तेज हो गई हैं। मंगलवार को विशेष खेल सचिव सीएम व सचिव खेल व युवा कल्याण अमित सिन्हा ने हल्द्वानी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अवस्थापना संबंधी कार्यों का निरीक्षण कर सभी कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए।
सचिव ने मिनी स्टेडियम में फुटबॉल मैदान के निर्माणाधीन पवेलियन समेत अन्य कार्यों को देखा। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के तहत प्रस्तावित फुटबॉल, ताइक्वांडो, खो-खो, स्विमिंग, स्क्वैश आदि खेलों के लिए तैयार हो रही आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया। खिलाड़ियों, ऑफिशियलों व प्रशिक्षकों के लिए आवास व्यवस्था पर भी चर्चा की। सहायक निदेशक खेल कुमाऊं मंडल रशिका सिद्दीकी ने कहा, दिसंबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। ओलंपिक संघ के सचिव डीके सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की मौजूद रहीं