खबर संसार हल्द्वानी.डॉ. संजय ढींगड़ा ने खबर संसार को बताया अकादामिक परिषद ने इस शैक्षिक सत्र से सभी कार्यक्रमों में नई शिक्षा नीति 2020 को शामिल करने का निर्णय लिया है। 2024-25 सत्र में बीसीए एआई और एमएल स्पेशलाइजेशन, एमटेक एआई और एमएल, एमटेक इंटरनेट ऑफ थिंग्स और डाटा साइंस, एमटेक रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट सहित 19 नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं जी हा मौका था रामपुर रोड स्थित एक होटल में गुरुवार को पत्रकारिता दिवस पर आम्रपाली विश्वविद्यालय का संवाद 2024 कार्यक्रम का.
आम्रपाली विश्वविद्यालय सीईओ डॉ. संजय ढींगड़ा ने खबर संसार को बताया यूनिवर्सिटी क्या सुविधाये दे रही
वीडिओ भी देखें
डॉ. संजय ढींगड़ा ने बताया कि उत्तराखंड के लोगो को विशेष रियायत भी हम दे रहे है इधर कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सहयोग और सर्टिफिकेशन के लिए 16 संगठनों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें रेड हैट अकादमी, आईसीटी अकादमी, ईटीएस इंडिया, कंपटीया, टीएचएससी, मैरियट होटल्स, रेड फॉक्स होटल्स, आईटीसी ग्रैंड चोला, पार्क हयात हैदराबाद, कोनार्ड होटल पुणे जैसी कंपनियां शामिल हैं