खबर संसार किच्छा.सेंट पॉल विद्यालय में मनाया गया धूमधाम से वार्षिकोत्सव. जी हा सेंट पॉल स्कूल किच्छा में 31 वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया। जिसमें श्रीमती नीलम मेहरा एसआई किच्छा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
सेंट पॉल विद्यालय में मनाया गया धूमधाम से वार्षिकोत्सव
नन्हे -मुन्हे बच्चों के द्वारा वंदना, नृत्य ,नाटिका द्वारा भव्य मंचन किया। जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एलेक्सांडर मोन्तेरो ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए नन्हे -मुन्ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और शिक्षकों के अथक प्रयास की सराहना की।इस अवसर पर सिस्टर बसंती,
सिस्टर लूसिया, सिस्टर शिल्वी, फादर सौरभ,
अभिभावक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।