खबर-संसार हरिद्वार। पिछले 3 दिनों से योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फार्मा कंपनियों के बीच बढ़ता विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
रामदेव ने आई एम एम फार्मा कंपनियों को खुला पत्र जारी किया है जिसमें 25 सवाल दागे गए हैं बाबा ने या लेटर ट्विटर पर जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
माना जा रहा है कि बाबा अपने को सुर्खियों में रखना चाह रहे हैं उन्होंने जो 25 सवाल किए हैं उसमें बीपी डायबिटीज थायराइड अर्थराइटिस कोलाइटिस अस्थमा फैटी लीवर सिरोसिस हेपेटाइटिस हार्ट ब्लॉकेज एंजियोप्लास्टी कोलेस्ट्रॉल लीवर साइड इफेक्ट सिर दर्द माइग्रेन पार्किंसन कब्ज एसिडिटी अनिद्रा इत्यादि तमाम सवाल दागे। आई एम ए सचिव अजय खन्ना ने किसी भी लेटर को प्राप्ति का जिक्र नहीं किया है