मुंबई, खबर संसार। साउथ के सुपरस्टार विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने गुरुवार को हैदराबाद में शादी की। विष्णु और ज्वाला के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
सोशल मीडिया पर ज्वाला और विष्णु के वेडिंग फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैन्स इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। बात दोनों के लुक्स की करें तो ज्वाला ने सी ग्रीन- ब्लूइश और लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है तो वहीं, विष्णु विशाल व्हाइट धोती-कुर्ते में नजर आए।
ज्वाला (Jwala Gutta) और विशाल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ये कपल साथ में बेहद खूबसूरत लग रहा है। शादी में ज्वाला ने लाल रंग की साड़ी पहनी है। वहीं विशाल धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े- कोविड कैम्प में पर्यवेक्षण (Observers) हेतु प्रेक्षकों की हुई तैनाती
ज्वाला और विशाल की शादी में ज्यादातर लोग परिवार के या करिबी दोस्त थे। ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया था. इस दौरान इस कपल की कुछ फोटोज परिवार के साथ भी वायरल हो रही हैं।
दोनों ने ही पहली शादी के बाद किया था तलाक
विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) दोनों ही अपनी-अपनी पहली शादी के बाद तलाक कर चुके हैं। विशाल ने पहले रजनी से शादी की थी। इतना ही नहीं, उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम आर्यन है। हालांकि मतभेदों के चलते दोनों ने साल 2018 में तलाक कर लिया था। वहीं ज्वाला (Jwala Gutta) की शादी चेतन आनंद से हुई थी और उन्होंने भी 2011 तलाक कर लिया था।
कौन हैं विशाल?
विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) तमिल सिनेमा के एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। फिल्म जगत से अलग वो अपनी शानदार बॉडी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। विष्णु ने बताया कि उनकी फिल्म अरण्या की शूटिंग के दौरान ज्वाला (Jwala Gutta) हमेशा उनके साथ ही रही थीं।