Monday, May 20, 2024
HomeNationalईद के मौके पर इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, क्या BSE,...

ईद के मौके पर इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, क्या BSE, NSE पर होगी ट्रेडिंग?

जी, हां देश में ईद -उल-फितर का त्योहार कल मनाया जाएगा। ऐसे में देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम पूरा करना है तो चेक कर लें आपके यहां बैंक खुले हैं या बंद। ईद का त्योहार ईद के चांद पर निर्भर करता है। इस साल भारत में ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी।ऐसे में चेक कर लें कि आपके यहां ईद के मौके पर बैंक बंद है या नहीं।

गुरुवार को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

ईद के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है।ऐसे में बैंकों में छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी काम अटक जाते हैं।ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर देते हैं।इससे लोगों को बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।गुरुवार 11 अप्रैल को ईद के मौके पर चंडीगढ़, सिक्किम और केरल को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।

अप्रैल 2024 में इन दिनों बैंकों में रहेगा अवकाश

13 अप्रैल 2024- दूसरे शनिवार
14 अप्रैल 2024- रविवार
15 अप्रैल 2024- बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंकों में अवकाश रहेगा.
17 अप्रैल 2024- रामनवमी के कारण पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक में अवकाश रहेगा।
20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेगा।
21 अप्रैल 2024- रविवार
27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार
28 अप्रैल 2024- रविवार

क्या ईद के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे

शेयर मार्केट के निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या ईद 2024 के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेंडिंग होगी।NSE की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, ईद-उल-फितर के मौके पर 11 अप्रैल को शेयर बाजार रहेंगे।इस मौके पर कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव में भी ट्रेंडिंग बंद रहेगी।

17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भी रहेगी छुट्टी

ईद के अलावा अप्रैल के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलाना रामनवमी के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं।17 अप्रैल, 2024 को एनएसई और बीएसई पर कारोबार नहीं होगा।इसके अलावा बाकी सभी दिन अप्रैल में शेयर बाजार में सामान्य रूप से कारोबार होगा।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.