नैनीताल खबर संसार।जिला bar संघ के अध्य्क्ष साह निकले पॉजिटिव । तथा दो अन्य भी कोरोना जांच में आये पॉजिटिव। जिला bar संघ के अध्य्क्ष नीरज साह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है
जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में बी डी पांडेय अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा कैम्प लगा न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं सहित स्टाफ के कोरोना सैंपल लिये गये थे ।
शनिवार शाम कोरोना जांच की रिपोर्ट आयी जिसमे कुल लिये गये 94 सैंपल में से तीन पॉजिटिव आये जिला bar अधिवक्ता संघ के अध्य्क्ष नीरज साह ने स्वयं जानकारी सांझा करते हुवे अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करने के साथ हीे अन्य सभी अधिवक्ताओं सहित संपर्क में आये अन्य लोगो से अपनी जांच करवाने के लिये कहा है ।