खबर-संसार हल्द्वानी। अभी कोरोना के प्रति जागरूक रहने की जरूरत। कात्यायनी फाउंडेशन संस्था हल्द्वानी द्वारा लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को फाउंडेशन द्वारा कालाढूॅंगी बाजार, बैलपड़ाव क्षेत्र व रामनगर में जररूरतमंदो को मास्क सैनेटाईजर, और पानी आदि निशुल्क वितरण किए गए।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष आशा शुक्ला ने सभी को जागरूक करते हुए कहा गया कि अभी कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही ना बरते। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा बनाई गयी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की और साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा।इस दौरान उनके साथ कपिल अग्रहरि, अतुल जायसवाल, शालीन शिखर शुक्ला, विजय साहू, निशिता शुक्ला आदि मौजूद रहे।