खबर संसार रुद्रपुर। सावधान अगर आप अपने सपनों का घर बनाने के लिए सीमेंट खरीद रहे हैं तो जरा सावधान रहे क्योंकि ये नकली भी हो सकता है। आपके घर के निर्माण में इस्तेमाल हो रहा सीमेंट नकली भी हो सकता है. और बाद में आपको पछताना पड़े। जी हां कल एसओजी ने गदरपुर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी करके नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट के साथ ब्रांडेड सीमेंट अल्ट्रा टेक के खाली पैकेट मिले हैं. जिनमें नकली सीमेंट भर के बाजार में काम दामों में बेचा जा रहा था।
जा हा कल एसओजी ने गदरपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जयपुर स्थित राइस मिल के एक गोदाम में साढे ₹900000 के नकली सीमेंट रॉ मैटेरियल अल्ट्राटेक कंपनी की खाली कट्टे बरामद की है आरोपी नकली सीमेंट को अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टों में भरकर कम दाम में बाजार में बेच रहे थे। पुलिस ने कल खुलासा करते हुए जानकारी दी कि गदरपुर क्षेत्र में नकली सीमेंट भेजने की सूचना मिल रही थी सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई इसके बाद गदरपुर के बड़ा खेड़ा क्षेत्र के पास स्थित बंद पड़ी है कि राइस मिल के गोदाम में छापेमारी की छापेमारी में टीम को ग्राम रसूलपुर रामपुर निवासी इस्लाम और पूरा बन्ना खेड़ा निवासी प्रेम शंकर दोनों निवासी राकेश पाल को नकली सीमेंट बनाते हुए मिले टीम ने उनके कब्जे से 175 नकली कट्टे आर्ट अटैक के 750 कट्टे रॉ मैटेरियल सो कट्टे खुलासे में उड़ने वाली इलेक्ट्रिक मशीन एक बाल्टी एक फावड़ा शहीद सीमेंट बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए।
जी के अनुसार बरामद माल की कीमत 9 लाख से अधिक है। बताया कि आरोपी रिजेक्ट सीमेंट में विशेष पत्थरों का चूरा मिलाकर तैयार कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि करीब 30 लाख से अधिक का माल मार्केट में खफा चुके है। आरोपियों ने गोदाम किराए पर लिया था । पुलिस गोदाम स्वामी से भी पूछताछ कर रही है