नई दिल्ली खबर संसार। सावधान पैसे हड़पने के नए-नए तरीके में एक नया तरीका ईजाद हुआ है साइबर यानी कि डिजिटल फ्रॉड का।
जिसमें फेसबुक के माध्यम से शिकार तलाशे जाते हैं। उनको फ्रेंडशिप की रिक्वेस्ट भेजी जाती है । मजेदार बात रिक्वेस्ट भेजने वाली प्रोफ़ाइल में खूबसूरत सी लड़की की फोटो लगी होगी। अगर आपने रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की। या आपने मैसेंजर पर पूछ लिया की आप कौन?
तो जवाब आता है व्हाट्सएप नंबर दो उससे बात करेंगे। और अगर आप पूछते हैं नहीं पहले इस पर ही अपना परिचय दो तो कंप्यूटर फीड या रता रताया जवाब आता है नहीं व्हाट्सएप नंबर दो उसमे बात करेंगे ओके।
आपके व्हाट्सएप नंबर देते ही आपके दिए नंबर पर वह हाय लिखती है और वीडियो कॉल के लिए कहती है या करती है। और अपना ………. दिखाती है आप से भी आग्रह करती है कि आप भी अपना ……. ….।
बाद में स्क्रीनशॉट लेकर के बी या अन्य नंबर दिखा ब्लैकमेल की कोशिश की जाती है। नंबर आपका हासिल होने के बाद एफबी से जिससे एफबी रिक्वेस्ट आती है हटा दी जाती है। तो इस तरह के फ्रॉड चल रहे है।