खबर-संसार नैनीताल।सावधान एफबी पर खूबसूरत तस्वीर देख ना आए बहकावे मे।लॉक डाउन का समय है लेकिन लोग आपदा में अवसर तलाशने से बाज नहीं आ रहे और इसके लिए खूबसूरत महिलाओं की फोटो फेसबुक पर चस्पा की जा रही है। खूबसूरत लड़की या औरत लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रही है इसके बाद एक के बाद एक लोग जुड़ते चले जा रहे हैं।
मैसेंजर पर व्हाट्सएप नंबर मांगा जा रहा है वीडियो कॉल की जा रही है और यह वीडियो कॉल ही फंसाने वाले का मुख्य हथियार है। ताजा मामला नैनीताल में युवती की फेसबुक आईडी के जरिए लोगों को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है युवती की आईडी से पहले लोगों को मैसेज और वीडियो कॉल किए जा रहे हैं सामने वाला इसमें शामिल हो जाता है अश्लील तस्वीरें और मैसेज के स्क्रीनशॉट लेकर धमकाते हुए रुपए की डिमांड की जा रही है इनकार करने पर असली चैट वीडियो कॉल वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है शहर में ऐसे करीब दर्जनों मामले सामने आए हैं दो लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की आईडी से ब्लैकमेलिंग की की जा रही है उसमें नैनीताल शहर के कई नामचीन लोग जुड़े हैं। युवकों ने बताया कि फेसबुक पर कुछ दिन पहले युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया इसके बाद मैसेंजर पर मैसेज आया और फोन नंबर भी मांगेगा मैसेंजर पर वीडियो कॉल भी की गई कॉल चलने के बाद फेसबुक पर इन्हें चैटिंग के स्क्रीनशॉट और फोटो भेज कर ₹20000 की डिमांड की गई रुपए ना देने पर वायरल करने की धमकी दी गई