Wednesday, April 30, 2025
HomeEntertainment'स्त्री 2' में हंसते-हंसते डरने को रहे तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में...

‘स्त्री 2’ में हंसते-हंसते डरने को रहे तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई थी कि रिलीज के साथ यह फिल्म सिनेमाघरों में छा गई थी। वहीं, 23 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 180.76 करोड़ की कमाई की थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।

इसी बीच, मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद साफ पता चलता है कि इस बार भी फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का भी कॉम्बो मिलने वाला है। इस बार फिल्म में स्त्री के लिए स्लोगन भी बदल चुका है।

कॉमेडी के साथ हॉरर भी

दूसरे पार्ट में आपको सभी जगह ये लिखा मिलेगा- ‘ओ स्त्री रक्षा करना’। मैडॉक फिल्म्स के इंस्टा पर शेयर करते ही टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की जोड़ी साथ नजर आने वाली है।

बता दें, ‘स्त्री 2’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में वरुण धवन कैमियो करते दिखाई देंगे। वहीं, तमन्ना भाटिया भी स्पेशल अपीयरेंस में होंगी।

गौरतलब है कि ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट पहले 30 अगस्त रखी गई थी, लेकिन अब यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ से होगा। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.