Beauty Tips : इस समय करोना का कहर चरम पर है सरकार लोगोंं से अपील कर रही है कि घर पर ही रहे और कोरोना से बचाव करें। ऐसे में हम आपको अपनी त्वचा, चेहरा, ड्राई स्किन, ऐक्ने को साफ व सही करने के ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) बताएगें जिसे आप घर पर ही बना सकतेे है।
ऑइली स्किन के लिए ऐसे बनाएं फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी गर्मी के मौसम में तैलीय त्वचा के लिए किसी जड़ी-बूटी की तरह काम करती है। इसके उपयोग से आपकी त्वचा ऐक्ने, पिंपल, दानों इत्यादि की समस्या से मुक्त रहती है। फेस पैक बनाने के लिए आपको ये चीजें चाहिए।
Beauty Tips
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच चावल का आटा
- 1/4 चम्मच चंदन पाउडर
- 2 चम्मच गुलाबजल
- 1/2 चम्मच बादाम का तेल
- 1 चम्मच दही
सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। अब अपनी त्वचा पर ऐलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। सप्ताह में 2 से 3 बार ऐसा करने से आपकी त्वचा पर अतिरिक्त तेल आने की समस्या भी दूर होगी और आपका रंग भी साफ रहेगा।
डार्कनेस दूर करने के लिए
मुल्तानी मिट्टी से ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा वालों के लिए फेस पैक तैयार करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि मुल्तानी मिट्टी त्वचा में कोई एक ऐसा इंग्रीडिऐंट जरूर मिलाएं, जो त्वचा को नमी देने का काम करता हो। क्योंकि इस मिट्टी के खाली उपयोग से त्वचा की ड्राईनेस बढ़ सकती है। आप इन चीजों से पैक बनाएं।
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
- 1 चम्मच चंदन पाउडर
- 1 चम्मच दही
- 2 चम्मच गुलाबजल
आप चाहें तो दही को छोड़ भी सकती हैं। सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर अगले 15 से 20 मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद चेहरा साफ करें और बादाम तेल की कुछ बूंदों से चेहरे की मालिश करें। आपकी त्वचा खिल उठेगी।
ऐक्ने दूर करने के लिए
यदि आपकी त्वचा की प्रकृति सामान्य है लेकिन त्वचा पर ऐक्ने की समस्या बहुत अधिक है। तो आपको मुल्तानी मिट्टी का पेस पैक बनाने के लिए निम्न चीजों की जरूरत होगी।
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- एक चम्मच चंदन पाउडर
- 1 नींबू का रस
- 2 से 3 चम्मच गुलाबजल
इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को सूखने तक अपने चेहरे पर लगाएं और फिर ताजे पानी के छीटों से चेहरा गीला करें। अब हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस पैक को हटा दें और फिर अपनी पसंदीदा क्रीम या मॉइश्चराइजर लगा लें।
गोल्डन ग्लो के लिए
मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे पर गोल्डन ग्लो लाने का भी काम करती है। बस आप आप इसे हल्दी के साथ मिक्स करके फेस पैक बनाकर लगा लीजिए। इसके लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत है।
Beauty Tips
- 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर
- 3 चम्मच गुलाबजल
- 2 बूंद टी-ट्री ऑइल
टी-ट्री ऑइल आपको किसी भी कॉस्मेटिक शॉप या मेडिकल स्टोर पर भी मिल सकता है। यह बहुत प्रभावी ऑइल है, जो स्किन का कॉम्प्लेक्शन ब्राइट करने में भी मदद करता है। इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगा लें। फिर 25 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में 3 से 4 बार इस फेस पैक का उपयोग करें और खुद असर देखें।
स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए
मुलतानी मिट्टी से आप अपनी स्किन को हमेशा-हमेशा के लिए हेल्दी बनाकर रख सकती हैं। इसके लिए सिर्फ आपको शहद और मुलतानी मिट्टी का लेप तैयार करना होगा। और इसे सप्ताह में कम से कम 2 बार उपयोग करना होगा।
- 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी
- 2 चम्मच शहद
- थोड़ा-सा गुलाबजल
तीनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। स्किन की सॉफ्टनेस और ग्लो पहली बार में ही अनुभव होगा। नियमित रूप से यह लगातार बढ़ता जाएगा।
फेेेसबुक जुुडे़