जी, हां होली पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने देशभर में 540 स्पेशल ट्रेन्स चलाने का फैसला लिया है। Railways ने बताया कि ये रेलगाड़ियां कई अहम रूट्स को कवर करेंगी, जिनमें दिल्ली-पटना, दिल्ली भागलपुर, दिल्ली मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना और बरौनी-सूरत रूट्स भी हैं।
रेल मंत्रालय ने बताया कि उसने 88 ट्रेन सेवाएं नोटिफाई की हैं
Railways मंत्रालय ने बताया कि उसने 88 ट्रेन सेवाएं नोटिफाई की हैं, जबकि 79 ईस्ट सेंट्रल रेलवे, 17 ईस्टर्न रेलवे, 12 ईस्टर्न कोस्टल Railways, 16 नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, 14 नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे, 93 नॉर्दर्न रेलवे, 25 नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, 19 साउथ सेंट्रल रेलवे, 34 साउथ ईस्टर्न रेलवे, चार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, 19 साउदर्न रेलवे, 13 वेस्ट सेंट्रल रेलवे और 62 रेलगाड़ियां वेस्टर्न रेलवे चलाएगा।
हम यहां पर 540 रेलगाड़ियों में से कई के नाम, रूट और टाइम से जुड़े डिटेल्स साझा कर रहे हैं। नीचे स्क्रीनशॉट्स में ट्रेनों का ब्योरा दिया गया है, जबकि इन ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। वहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
स्पेशल ट्रेन्स के लिए ऐसे बुक करें टिकट
Indian Rail की ओर त्योहारी सीजन में चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेन्स के लिए यात्री Railways की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। वे इसके अलावा अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स के जरिए भी टिकट बुक करा सकेंगे। रेलवे की ओर से सलाह दी गई है कि लोग सफर से ऐन पहले या अंतिम क्षणों में टिकट बुक कराने से बचें क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस