2 अक्टूबर 2023 को बियरशिबा सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, हल्द्वानी में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनायी गयी। विद्यालय के संस्थापक श्रीमती निरूपमा भट्ट तलवार, प्रबन्धक तिलक राज तलवार, प्रधानाचायय आर0एन0 ठाकुर, उप-प्रधानाचार्या मीना सती ने ध्वजारोहण किया।
बियरशिबा की शिक्षिकाओं द्वारा गाॅधी जी के पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम तथा वैशनव जन की सुन्दर प्रस्तुती दी। गीतों की प्रस्तुति करने के पश्चात प्रधानाचार्य ने अपने भाषण मे कहा कि गाॅधीजी एवं लाल बहादुर शास़्त्री के जीवन एवं उनके मूल्यों और सिद्धान्तों की सार्थक्ता तभी है जब हम सभी लोग उनका अपने जीवन मे अनुसरण करें।
सर्व-धर्म समभाव पर अपने विचार व्यक्त किये
श्रीमती शोभा नियोलिया, श्रीमती गुंजन जोशी, श्रीमती दीपा तिमोती, कु0 निर्मला बिष्ट, घनानंद कबडवाल एवं कु0 इन्द्रजीत कौर ने सर्व-धर्म समभाव पर अपने विचार व्यक्त किये। छात्र वंश पाण्डे ने गाॅंधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने जीवन पर प्रकाश डाला।
स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी। जिसमें उनके द्वारा लोगाें को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। गाॅंधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों एवं अध्यापकों को मिठाई वितरण की गयी। कार्यक्रम का संचालन निशी वर्मा ने किया।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस