हल्द्वानी खबर संसार। छात्रा की अश्लील क्लिपिंग बनाकर लगातार ब्लैकमेल किए जाने और शारीरिक शोषण किए जाने का मामला आज कोतवाली हल्द्वानी में आया। नाबालिग छात्रा के पिताजी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 376,506,323 और पॉक्सो के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लड़की मेडिकल चौकी क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा है। जिसको एक युवक ने लंबे समय से परेशान कर रखा है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 506, 323 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि सुशांत सक्सेना नाम के युवक ट्यूशन ने आने जाने के दौरान उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दोस्ती कर प्रेम जाल में फांस लिया, जिसके बाद पिछले 4 महीनों से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है। यहां तक की छात्रा के शारीरिक शोषण करने के दबाव के लिए युवक द्वारा उसके आंतरिक अंगों को भी सिगरेट से जलाया गया। युवक पूरे मामले में किसी को बताने पर जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस एक्टिव है ओर जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।