क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गर्ल्स अंडर 14 टीम ने तीन टीमों को हराकर फाइनल में काशीपुर डी.पी.एस. को हराकर तीन जीरो से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया वही, लडको की टीम अंडर 14 ने भी शुरुवाती तीन मैच जीतकर फाइनल में काशीपुर डीपीएस को हराकर जीत का ताज हासिल किया।
उत्तराखंड की नेशनल टीम में क्वींस की दोनो टीम प्रतिभाग करेगी
विद्यालय के फुटबॉल कोच (प्रशिक्षक) सूरज गोस्वामी के नेतृत्व में विद्यार्थियों की यह शानदार जीत संभव हो पाई। इस जीत के लिए विद्यालय प्रबंधक श्री – आर ० पी ० सिंह, प्रबंधिका श्रीमती – लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री – विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती – स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य – डॉक्टर बी ० बी ० पांडे जी ने विद्यालय के इस जीत पर चेस के कोच सूरज गोस्वामी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस