Friday, November 14, 2025
HomeLocalकिच्छा मे तड़तड़ाई खुलेआम गोलियां -बेखौफ अपराधी

किच्छा मे तड़तड़ाई खुलेआम गोलियां -बेखौफ अपराधी

खबर संसार किच्छा -दिलीप अरोरा किच्छा मे तड़तड़ाई खुलेआम गोलियां -बेखौफ अपराधी. जी हा किच्छा मे अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और कही न कही अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों मे ख़ौफ पैदा करने मे स्थानीय पुलिस प्रशासन पूर्णतः फेल नजर आ रहा है।जिसकी वजह की कभी विधान सभा के सुनहरी मे तो कभी दरऊ मे खुलेआम गोलिया चला दी जाती है।आज किच्छा के दरऊ ग्राम मे दो पक्षो मे कई राऊंड फायरिंग की घटना घटी है जिसमे एक शख्स आलिम की मौत हो गयी है।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या

आज सुबह करीब 11 बजे किच्छा विधान सभा के ग्राम दरऊ मे एक पक्ष के दर्जनों हथियारबंद लोगो द्वारा खुलेआम दूसरे पक्ष पर गोलिया चलाई गयी जिसमे नव निर्वाचित ग्राम प्रधान भाजपा नेता गफ्फार खान के भतीजे को गोली मार दी गयी जिसमे उनको हायर सेंटर ले जाते समय उनकी मौत हो गयी।

चुनावी रंजिश के चलते चलाई गोलिया

किच्छा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा की कुछ विरोधियो को गफ्फार की 600 मतो से जीत पच नहीं रही है जिस वजह से उन्होंने यह हरकत की है और कुछ समय से यह लोग गफ्फार को परेशान करने का कार्य कर रहे है जिसकी शिकायत पुलिस को की गयी है लेकिन आज इन लोगो गोली चलाने जैसी घटना को अंजाम दे दिया।

विधायक तिलक राज बेहड़ और हाजी सरवर यार पर शुक्ला का आरोप

दरऊ मे हुए गोली कांड पर किच्छा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और कोंग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान पर आरोप लगाते हुए कहा है की इन्होने हमलवारो को इतना उकसा दिया की उन्होंने गोली चला दी।

पुलिस प्रशासन पर लगे लापरवाही के आरोप*

 

पूर्व विधायक किच्छा और ग्राम प्रधान दरऊ गफ्फार खान ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये है कहा की पहले भी इन लोगो के खिलाफ हमने शिकायत की थी और कहा अभी भी की थी की यह पूरा परिवार कुछ गलत कर सकता है लेकिन हमारी बात को हल्के मे लिया गया।

पारिवारिक रंजिश को राजनितिक तूल दे रहे शुक्ला -बेहड़

राजेश शुक्ला द्वारा किच्छा विधायक बेहड़ पर आरोप लगाने के बाद तिलक राज बेहड़ ने उनपर पलटवार करते हुए कहा की जहाँ जिन पर गोली चली है वह उनका पारिवारिक मामला व रंजिश है इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये। और इस पर राजेश शुक्ला राजनीती कर रहे है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.