हल्द्वानी खबर-संसार। अमृतपुर भीमताल को जाने वाली रोड पर आधे घंटे पहले एक कार दुर्घटना हुई जिसमें 2 लोग सम्मिलित थे गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे लिहाजा उसे बचाने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने पहाड़ की ओर गाड़ी टकरा दी जिससे गाड़ी पलट गई गाड़ी में 2 लोग सवार थे किसी को चोट नहीं आई है करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम अभी भी लगा हुआ है। काजल थाने से पुलिस चुकी है जो यातायात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रही है।
गाड़ी हल्द्वानी की है लेकिन उसमें सवार लोग बाहर के है। गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकालने के लिए कोशिश की जा रही है खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है जो कि करीब 3 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है। गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण यह घटना हुई है।