देहरादून खबर संसार। दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister) ने जौलीग्रांट, देहरादून के स्वामीराम हिमालयन मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीजेपी के बरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल जी से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक व शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडेय भी थे। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने श्री बौंठियाल का हालचाल जाना और उनके जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। श्री बौठियाल काफी समय से अस्वस्थ है और उनका इलाज जॉलीग्रांट में चल रहा है। श्री बौंठियाल ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) व प्रदेश अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी की बधाई दी।
इसे भी पढ़े- महिलाओं का Character उसके परिधान से तय नहीं होता