हल्दवानी, खबर संसार। आरके टेन्ट हाउस रोड पर लक्ष्मी नगर जाने के चौराहे पर बड़े-बड़े बोल्डर रखे हैं जो जाम का कारण बनने के साथ ही अलकैमी स्कूल, किंग्स फोड स्कूल जो कि 100 मीटर के दायरे में है और हरगोविंद सुयाल स्कूल के बच्चों (Children) के चोटिल होने का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा रात में आने जाने वालों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं।
बात दें कि इस रास्तें से बच्चेें (Children) प्रतिदिन स्कूल व स्कूल से घर आते जाते है ऐसे रास्तों पर बोल्डर रखने से बच्चों को आने जाने में परेशानी होती है, और तो और इन बोल्डरों की वहज से जाम की समस्या भी होती है।
अगर इस पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रशासन को चाहिए की इन बोल्डरों को सड़क के किनारे रखने वाले लाेगों पर सख्ती कार्रवाई करें और इसे हटाए, जिससे की जान माल की क्षति नहीं हो सके।