नई दिल्ली, खबर संसार। सिर्फ छक्के-चौके मार 12 गेंद पर क्रिस गेल (Chris Gayle) बनाए 50 रन जी हा सही बात है । छोटे फॉर्मैट के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने एक बार फिर वह कर दिखाया है, जिसके लिए वह मशहूर हैं।
टीम अबू धाबी की ओर से खेलते हुए गेल (Chris Gayle) ने 12 गेंद पर पचासा जड़ा और इस पचासे की खास बात यह थी कि इसमें एक भी गेंद भागकर नहीं लिया गया था। गेल ने पांच छक्के और पांच चौकों की मदद से पचासा जड़ा। गेल ने पहली दो गेंद डॉट खेलीं और इसके बाद अगली 10 गेंदों पर 50 रन ठोक डाले। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में 12 गेंद पर दो बार पचासा जड़ने वाले गेल दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए।