खबर संसार हल्द्वानी.शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक उद्योगपति रमेश पाल जी का देहां आज सुबह 10:00 बजे घर से निकलते समय हो गया जिनकी अंतिम यात्रा कल राजपुरा शमशान घाट में होगी
शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक उद्योगपति रमेश पाल जी का देहांत
प्राप्त जानकारी अनुसार घर से निकलते समय रमेश पाल जी का देहांत हुआ है. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.बृजलाल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनको चेक किया. कोई हरकत ना दिखने पर मृत घोषित किया